विद्युत धारा किसे कहते हैं | यह कितने प्रकार की होती हैं | इसका मात्रक क्या होता है ?
Ac & Dc Current
विद्युत धारा की परिभाषास :- ऐसा परिपथ जिसमे वोल्टेज या पावर प्रवाहित होती है उसे विद्युत धारा कहते है
या
इलेक्ट्रॉनों ( e—) की प्रवाह दर को विद्युत धारा कहते है
विद्युत धारा :- ऐसा परिपथ जिसमें पावर तथा वोल्टेज दोनों पाये जाते है और विघुत धारा को बहने के लिए एक माध्यम की आवश्यक्ता होती है । उस माध्यम को तार कहते है अर्थात इस सम्पूर्ण प्रक्रिया को विघुत धारा कहते है ।
विद्युत धारा को समझने के लिए एक उदाहरण कम में लेते है माना की हमने एक पानी की टकी को काम में लिया उस पानी की टंकी में पानी की मात्रा अधिक होती है तो नल द्वारा पानी का बहाव अधिक होता है । अगर पानी की टंकी मे पानी की मात्रा कम होती है तो नल द्वारा पानी का बहाव कम होता है ।
उसी प्रकार अगर विधुत धारा मे वोल्टेज ( V ) अधिक होता है तो विद्युतधारा अधिक बहती है तथा वोल्टेज की मात्रा कम होती है तो विद्युत धारा का प्रवाह कम होता है ।
- पानी को बहने के लिए एक माध्यम जैसे पाईप की आवश्यकता होती है
- जिस प्रकार पानी को बहने के लिए अणु की आवश्यकता होती है
- उसी प्रकार विद्युतधारा को बहने के लिए इलेक्ट्रॉन कि आवश्यकता होती है
- विद्युत धारा को ( I ) प्रदर्शित करते है ।
- विद्युत धारा को ( एमिटर ) यंत्र से मापा जाता है
- इसका मात्रक ( एम्पियर ) होता है ।
- सुत्र - I = P/V
0 टिप्पणियाँ