प्रतिरोध केसे निकाले ? इन सभी प्रशनों के उत्तर इस पोस्ट में मिलेंगे आपको
चलो आज कुछ नया सीख लेते है
दोस्तो में आज आपको प्रतिरोध के बारे में बताने जा रहा हूं में आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की प्रतिरोध क्या होता है ? केसे निकालते है?तथा ओम क्या है ? दोस्तो इस पोस्ट को पूरा पड़े ताकि आपको सब बारीकी से समझ में आजाय ऐसी ही जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पे आना ना भूले यहा पर में आपके साथ बहोत अच्छी - अच्छी जानकारी साझा करूंगा
चलो Start करते है
प्रतिरोध की परिभाषा
प्रतिरोध - किसी बन्द परीपथ में विद्युतधारा के बहने में जो रुकावट उत्पन्न करता है उसे प्रतिरोध कहते है
ईसे ( R ) के द्वारा प्रदर्शित करते है
प्रतिरोध की खोज ओम नामक वैज्ञानिक ने कि थी
इसका मात्रक Ω ओम है
किसी सर्किट में प्रतिरोध के बड़ने पर विद्युतधारा का मान कम हो जाता है और प्रतिरोध का मान कम होने पर विद्युतधारा का मान बड़ जाएगा
प्रतिरोध का विपरीत चालकता होता है जिसे ( G ) महो के द्वारा प्रदर्शित करते है
सबसे ज्यादा चालकता चांदी की होती है
L = लंबाई मोटाई
A= मोटाई
R = प्रतिरोध
I = करंट
विद्युत धारा किसे कहते है? | केसे निकालते है ? 👈
प्रतिरोध तीन बातो पर निर्भर करता है
1 चालक तार की लंबाई - प्रतिरोध चालक तार की लम्बाई पर निर्भर करता है क्यूंकि जैसे जैसे हम तार की लंबाई को बढ़ाएंगे वैसे वैसे प्रतिरोध का मान बढ़ता चला जाएगा और जैसे हम तार की लंबाई को घटाएंगे वैसे वैसे प्रतिरोध का मान घटता चला जाएगा
L⬆️ R ⬆️ I⬇️
L⬇️ R⬇️ I ⬆️
2. प्रतिरोध तार की मोटाई पर निर्भर करता है क्योंकि जैसे जैसे तार की मोटाई बढ़ाएंगे वैसे वैसे प्रतिरोध का मान कम होता चला जाएगा जिससे तार में बहने वाली करंट का मान बढता चला जाएगा
जब तार की मोटाई कम होती चली जाएगी तब तार में प्रतिरोध का मान बढता चला जायेगा जिससे तार में बहने वाली करंट का मान कम होता चला जायेगा
A ⬆️ R ⬇️ I ⬆️
A ⬇️ R ⬆️ I ⬇️
3. तार की प्रकृति
प्रतिरोध तार की लम्बाई और मोटाई के अलावा तार की प्रकृति पर भी निर्भर करता है अर्थात जिस धातु अधातु , अर्धचालक से तार बना है उसी के अनुसार प्रतिरोध का मान होगा
ओम का नियम - Ohm's Law
ओम - एक बंद डीसी परिपथ में चालक तार के शिरो पर उत्पन्न वोल्टेज उस चालक तार में प्रवाहित होने वाली धारा के समानुपाती होता है
V = i × R
i = V/R
R = V/ i
प्रतिरोध ज्ञात करने का सुत्र
R = V/I
प्रतिरोध के सवाल
Question Of Resistance
Example
1) एक परिपथ जो कि सिंगल फेज सफलाई पर प्रचलित है तथा उसमें बहने वाली धारा का मान 11 एम्पियर है तो परिपथ में लगाया गए प्रतिरोध का मान ज्ञात करो
Answer
दिया है विद्युत धारा 11
वोल्टेज 230
प्रतिरोध = ?
सुत्र R = V/I
R = 230/11
R = 20.90 Ω ✓
2) एक बंद डीसी परिपथ में बहने वाली धारा का में 64 A है तथा वोल्टेज का मान 230 वोल्ट है तो परिपथ में प्रतिरोध का मान ज्ञात करो ?
Answer -
दिया है धारा = 64
वोल्टेज = 230
प्रतिरोध = ?
प्रतिरोध = वोल्टेज / विद्युत धारा
सुत्र R = V/i
R = 230/64
R = 3.59 Ω ✓
1 टिप्पणियाँ
Nice
जवाब देंहटाएं