AC करंट के गुण
- ac करंट को हमारे घरो में और दैनिक जीवन में सामान्यत उपयोग में लिया जाता है
- सामान्यता हमारे घरो में 220 से 240 AC वोल्टेज का उपयोग किया जाता है
- DC करंट की अपेक्षा में AC करंट कम जानलेवा होती है
- AC को DC में आसानी से बदला जा सकता है जबकि DC को AC में बदलना आर्थिक रूप से महंगा होता है
- AC वोल्टेज को ट्रांसफॉर्मर के द्वारा आसानी से बदला जा सकता है
- DC की तुलना में ACमें ज्यादा हानिया होती है
- DC की तुलना में AC में ज्यादा चालक के आवशयक्ता होती है
- Ac को हम विधुत लाइन के द्वारा दूर तक भेज सकते है लेकिन Dc करंट को हम दूर तक नहीं भेज सकते है
- DC करंट में हमेशा आवर्ती का मन 0 (शून्य ) होता है
- AC को dc में बदलना आसान हे DC को एक में बदला मुश्किल होता है
- DCकरंट को उच्च वोल्टेज पर उपयोग में नहीं लिया जा सकता जबकि ac करंट को उच्च वोल्टेज में उपयोग में लिया जा सकता है
- DCकरंट में आवर्ती 0 होने के वजह से ट्रांसफॉर्मर कभी भी dc पर काम नहीं करता
- AC को DC में डायोड के द्वारा बदला जा सकता है
- जबकि DC को AC में इन्वर्टर के द्वारा बदला जा सकता है
0 टिप्पणियाँ